आचार्य लोकेश ‘एम्बेसडर ऑफ़ पीस’ अवार्ड से सम्मानित

आचार्य लोकेश ‘एम्बेसडर ऑफ़ पीस’ अवार्ड से सम्मानित

विश्व शांति से पहले मन की शांति जरूरी – आचार्य लोकेश

 

नई दिल्ली : इंटरनेशनल हिन्दू महासभा द्वारा विश्व शांति पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन में प्रख्यात जैनाचार्य एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक  आचार्य लोकेश मुनि को विश्व शांति और सद्भावना की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए  ‘एम्बेसडर ऑफ़ पीस’ अवार्ड से सम्मानित किया|

 

आचार्य लोकेश मुनि ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानवता को जितनी शांति, सद्भावना और भाईचारे की जरुरत है इतनी पहले कभी नहीं थी| मानव मानव का संघार कर रहा है क्योंकि उसके मन में शांति नहीं है| विश्व शांति की स्थापना से पहले जरूरत है व्यक्ति के मन की शांति|

 

आचार्य लोकेश ने सहर्ष सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि जहाँ हर जाति, समुदाय, धर्म के लोग अपने विचारों को सर्वश्रेष्ठ मानकर उन्ही विचारों को समाज में स्थापित करना चाहते है वही दूसरी और सभी भौतिकता वादी संस्कृति से प्रभावित होकर धन और ऐश्वर्य को पाने की अंधी दौड़ में शामिल हो गए है| उन्होंने कहा कि जरूरत है अपने विचारों के साथ दूसरे के विचारों का भी सम्मान करे| अपनी संस्कृति को समझे और जितना जरूरी  हो उतना धन अर्जित करे|

 

इस अवसर पर शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती, सांसद साक्षी महाराज, सांसद प्रसन्ना कुमार पटसानी,भारत में मोंटेंगेरो के काउंसिल जनरल डा. जनिक दरबारी, श्री आर. एम. लाकोटिया, इमाम उमेर अहमद इल्लियासी, श्री ए.के. मर्चंट, श्रीजगनाथ पटनायक, डा. बद्रीनाथ पटनायक  ने भी अपने विचार व्यक्त किये| सम्मलेन का आयोजन इंटरनेशनल हिन्दू महासभा ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, इंटरनेशनल ऑरगनाइजेशन  फॉर एजुकेशन डेवलपमेंट, वर्ल्ड हह्यूमैनिटी कमिशन, अकादेमी ऑफ़ ग्लोबल पीस, फेथ फाउनडेशॉन एवं वर्ल्ड ह्यूमन राईट काउंसिल के सहयोग से साईं ऑडिटोरियम लोदी रोड में किया|

Author: sarkarimirror