K R KAMATH.CMD ,PNB RECIEVES FIRST PRIZE OF INDIRA GANDHI RAJBASHA SHIELD FROM PRESIDENT OF INDIA

K R KAMATH.CMD ,PNB RECIEVES FIRST PRIZE OF INDIRA GANDHI RAJBASHA SHIELD FROM PRESIDENT OF INDIA

पंजाब नैशनल बैंक को इंदिरा गांधी राजभाषा शील्‍ड

पंजाब नैशनल बैंक को वित्तीय वर्ष 2012-13 हेतु राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड प्रतियोगिताओं में “क” क्षेत्र में राष्‍ट्रीयकृत बैंकों एवं वित्‍तीय संस्‍थाओं की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया गया|

राष्‍ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में भारत के माननीय राष्‍ट्रपति महामहिम श्री प्रणब मुखर्जी ने पंजाब नैशनल बैंक के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री के. आर. कामत को यह पुरस्‍कार प्रदान किया| इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री एवं सुश्री नीता चौधरी, आईएएस, सचिव, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के साथ ही बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री के.वी. ब्रह्माजी राव तथा डॉ. राम एस. संगापूरे और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इंदिरा गांधी राजभाषा शील्‍ड राजभाषा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्‍च पुरस्‍कार है। इस अवसर पर श्री कामत ने कहा कि पीएनबी की सभी बैंकिेंग सेवाएं प्रौद्योगिकी आधारित तथा द्विभाषी सुविधाओं से युक्त हैं| बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है| यह पुरस्‍कार सभी पीएनबी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा बैंक में हिंदी के प्रयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में किए गए समग्र प्रयासों और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

Photo Caption:

His Excellency,  Hon’ble President of India, Shri Pranab Mukherjee presenting   the shield to Shri K.R. Kamath, CMD, PNB,in a function organised at Rashtrapati Bhavan, New Delhi.   PNB won First Prize of Indira Gandhi Rajbhasha Shield Competition for the outstanding performance in Bank for the Financial Year 2012-13.  Shri Rajnath Singh, Union Minister for Home Affairs and Smt.Nita Choudhary, IAS, Secretary, GoI, Deptt. of Official Language are also seen in the picture

Author: sarkarimirror