Mother in-law and her Daughter in-law lodged in Limca Book of world records

Mother in-law and her Daughter in-law lodged in Limca Book of world records

New Delhi, 24 April, 2017. Tug-of-war between a mother in-law (Saas) and  daughter in-law (Bahu) is the most common phenomenon not only in Indian families but also across the world, but a mother in-law and her daughter in-law of Indore (Madhya Pradesh) have created a record by getting same surgery on same day by same surgeon. These two immediately related family members get into Limca book of records, 2017.

Mrs. Vidhyawati Garg and her daughter in-law Mrs. Nirmala Garg of Indore get both knee replacements done on the same day (July 15, 2015) by Prof. (Dr.) Raju Vaishya, Senior Consultant, Orthopaedics & Joint Replacement Surgery, Indraprastha Apollo Hospital, New Delhi.

These patients were 86 and 61 years old at the time of surgeries and were suffering from advanced osteoarthritis of their both knees. Surgeries were performed at Apollo Hospitals (Indore) and both patients were discharged in good walking condition after one week of surgeries.

Dr. Raju Vaishya had created a world record in 2011 when he successfully performed a bilateral Total Knee Replacement in a 93 years old Mr. S.N. Bhatt (published in Limca book of Records, Jan 2012). Dr. Vaishya preformed TKR of both knees (bilateral) in a single operation (under same anaesthesia) on Mr. S.N. Bhatt. After six months, Dr. Raju Vaishya also performed  a bilateral Total Knee Replacement in his wife Mrs. Vijay Laxmi Bhatt (86 year old), Mr. S. N. Bhatt and his wife Mrs. Vijay Laxmi Bhatt  have become the oldest couple in the country to undergo bilateral total knee replacement (TKR) in a single sitting. (published in Limca Book of Records, 2013).

Dr. Raju Vaishya told that total knee replacement surgery is rare in elderly patients, due to various medical problems which develop at that age but the scenario is changing and more elderly people are opting for surgery, he added. He said over 1,70,000 knee emplacements are being done in India annually.

“Biological age of the patients is more important than their chronological age in deciding to go for knee replacement surgery in very elderly patients and the very elderly patients (if medically fit) should not be denied the benefits of reconstructive surgery like knee Replacement, ” said Dr Vaishya.

 

सास और बहू ने लिमका बुक आफ वर्ल्ड रेकार्ड्स में बनाई जगह

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल, 2017: सास और बहू के बीच की नोंक-झोंक घर-धर की कहानी है लेकिन इंदौर की एक सास और बहु ने एक ही दिन में एक ही सर्जन के हाथों अपने दोनों घुटने को बदलवाने की सर्जरी (बाइलेटरल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी) कराकर कीर्तिमान रचकर लिमका बुक आफ वर्ल्ड रेकार्ड्स, 2017 में अपनी जगह बनाई।

इंदौर की श्रीमती विद्यावती गर्ग और उनकी बहु श्रीमती निर्मला गर्ग ने एक ही दिन (15 जुलाई, 2015) को इंदौर स्थित अपोलो हास्पीट्ल्स में अपने दोनों घुटनों को बदलवाने की सर्जरी कराई थी और अब इन दोनों के इस कीर्तिमान को इस साल के लिमका बुक आफ वर्ल्ड रेकार्ड्स में शामिल किया गया है। नयी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लसमेंट सर्जन डॉ. राजू वैश्य ने इस सर्जरी को सफल अंजाम दिया।

डॉ. राजू वैश्य ने बताया कि इंदौर की 86 वर्षीय श्रीमती विद्यावती गर्ग और उनकी 61 वर्षीय बहू श्रीमती निर्मला गर्ग दोनों घुटनों की गंभीर ओस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित थी। सर्जरी के एक सप्ताह बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। सर्जरी के बाद दोनों अच्छी तरह से चलने-फिरने में सक्षम हो गयीं।

डॉ. वैश्य ने कहा कि श्रीमती विद्यावती गर्ग ने यह साबित कर दिया कि 86 साल की उम्र उनके सक्रिय जीवन के लिये कोई बाधा नहीं है। अधिक उम्र के मरीजों में घुटने बदलने की सर्जरी करने का निर्णय लेते समय किसी मरीज की कालानुक्रमिक (क्रोनोलॉजिकल) उम्र से अधिक महत्वपूर्ण उसकी जैविक उम्र होती है। अगर बहुत अधिक उम्र के मरीज चिकित्सकीय तौर पर पूरी तरह से फिट हों तो उन्हें घुटना बदलवाने की सर्जरी जैसी रिकंस्ट्रिक्टिव सर्जरी के लाभों से बंचित नहीं किया जाना चाहिये।

डॉ. राजू वैश्य ने इससे पूर्व 2011 में 93 वर्ष के मरीज – श्री एस. एन. भट्ट के दोनों घुटनों को बदलने की सर्जरी की थी। यह ऑपरेशन सिंगल सिटिंग में एक ही एनेस्थिसिया में पूरा किया गया। इस सर्जरी को जनवरी, 2012 में लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड में शामिल किया गया। इसके छह माह बाद, डॉ. राजू वैश्य ने श्री भट्ट की 86 वर्षीय पत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी भट्ट के दोनों घुटनों को बदलने की सर्जरी की। श्री एस. एन. भट्ट एवं उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी भट्ट ने सिंगल सिटिंग के ऑपरेशन में अपने दोनों घुटनों को बदलवाने वाले देश के सर्वाधिक बुजुर्ग दंपति बनने का गौरव हासिल किया। (लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड, 2013 में प्रकाशित)

डॉ. राजू वैश्य ने बताया कि विभिन्न कारणों से बुजुर्गों में घुटने बदलवाने की सर्जरी के मामले बहुत कम होते हैं। इसका एक कारण अधिक उम्र में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें भी है। लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं और अधिक उम्र के लोग भी घुटना बदलवाने की सर्जरी कराने के लिये आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में हर साल एक लाख 70 हजार से अधिक घुटना बदलवाने के ऑपरेशन होते हैं।

Author: sarkarimirror