NHPC celebrates 100thanniversary of Champaran Satyagraha

New Delhi April 18 NHPC Limited, India’s premier hydropower company is celebrating the 100th anniversary of Champaran Satyagraha with great fervour and gaiety. K.M. Singh, Chairman & Managing Director, NHPC inaugurated an exhibition dedicated exclusively to the life of Father of the Nation, Mahatma Gandhi at its Corporate Office at Faridabad on 17th April 2017.

The exhibition depicts Gandhiji’s life journey and various milestones on the path of achieving India’s freedom with a special focus on the Champaran Satyagraha. As part of the celebrations, a special lecture on the Champaran Satyagraha by Prof. Aparna Basu, Chairperson, National Gandhi Museum and Library was also delivered on this occasion which was attended by a large number of NHPC employees.

एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठमना रही है। श्री के.एम. सिंह,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने दिनांक 17 अप्रैल 2017 को अपने निगम मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित  प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

यह प्रदर्शनी महात्मा गांधी के जीवन  यात्रा व चंपारण सत्याग्रह और भारत की स्वतन्त्रता प्राप्ति की विभिन्न उपलब्धियों पर केन्द्रीत है। इस अवसर पर आयोजन के एक पहलू के तौर पर प्रोफेसर अपर्णा बासु ,अध्यक्ष, राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय एवं पुस्तकालय ने चंपारण सत्याग्रह पर अपना विशेष उद्बोधन किया । इस अवसर पर एनएचपीसी के कार्मिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Photo Caption: Shri K.M. Singh, Chairman & Managing Director, NHPC visiting the exhibition at NHPC Corporate Office dedicated exclusively to Mahatma Gandhi with special focus on Champaran Satyagraha एनएचपीसी निगम मुख्यालय में चम्पारण सत्याग्रह पर केन्द्रित महात्मा गांधी को समर्पित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए श्री के.एम. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी

Author: sarkarimirror