नराकास, दिल्ली उपक्रम-2 द्वारा चतुर्थ बैठक
डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको एवं अध्यक्ष नराकास की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 द्वारा चतुर्थ बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया l
इस कार्यक्रम में दिल्ली स्थित 49 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/कार्यालय प्रमुखों के साथ-साथ इन कार्यालयों के लगभग 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को विभिन्न राजभाषा पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया l