पीएनबी में श्री सतीश कुमार नागपाल ने मुख्य सतर्कता अधिकारी(सीवीओ) पद संभाला
पीएनबी में श्री सतीश कुमार नागपाल ने मुख्य सतर्कता अधिकारी(सीवीओ) पद संभाला
श्री सतीश कुमार नागपाल ने आज दिनांक 18 अप्रैल‚ 2016 को पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार संभाल लिया है। श्री नागपाल दिल्ली विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं। श्री नागपाल ने सन् 1983 में स्टेट बैंक में अधिकारी के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की । उन्हें बैंकिंग के लगभग सभी क्षेत्रों में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है‚ जैसे क्रेडिट‚ अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग तथा अन्य। इससे पूर्व वह स्टेट बैंक में महाप्रबंधक पद पर थे।