इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 36वां स्थापना दिवस समारोह के दुसरे दिन तेलंगाना के पारंपरिक नृत्य पेरिणी रुद्रा की मनोरम प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के 36वां स्थापना दिवस समारोह के दुसरे दिन तेलंगाना के पारंपरिक नृत्य पेरिणी रुद्रा की मनोरम प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा 

नई दिल्ली: 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का 36वां स्थापना दिवस समारोह का अयोजन आईजीएनसीए, जनपथ  में किया जा रहा है l  स्थापना दिवस समारोह के दुसरे दिन के सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के माननीय अध्यक्ष राम बहादुर रॉय के हाथों दीप प्रज्वलन से हुआ l डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा मंगलाचरण के बाद तेलंगाना के पारंपरिक नृत्य पेरिणी रुद्रा की मनोरम प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया l तत्पश्चात एम ललिता एवं एम नंदिनी की पुस्तक 

Ko

वन नेशन वन म्यूजिक का लोकार्पण आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर रॉय द्वारा किया गया l

दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन एम ललिता एवं एम नंदिनी की डुएट वायलिन वादन से हुआ l लोगों ने वायलिन वादन का  जमकर आंनद लिया l

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का 36वां स्थापना दिवस समारोह 24 मार्च तक चलेगा। इसके तहत प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्राम नृत्य संगीत एवं संगोष्ठी ,पुस्तकों के लोकार्पण आदि कार्यक्रम का अयोजन होगा।

Author: sarkarimirror