दो दिवसीय विश्व योग महोत्सव का रंगारंग समापन

योग का मुख्य उदेश्य लोगों के जीवन में नियमित रुप से योग का अभ्यास करना व इसके लाभ संबंधी जागरूक करना है, पूरे विश्व में अच्छी सेहत और तंदरूस्ती की तलाश में योग पद्वति एक बड़ा जन आंदोलन बन चुकी है, याेग ने पूरे विश्व को बीमारी से अच्छे स्वास्थ्य की तरफ जाने का रास्ता दिखाया है और यह लोगों को आपस में जोड़ता है, उन्हें समाहित करने में मदद करता है यह कहना था दिल्ली के एन डी एम सी के कन्वेंशन हॉल में दो दिवसीय विश्व योग महोत्सव के समापन समारोह में ग्लोबल योग एलायंस के संस्थापक डॉ. गोपाल का।इस समारोह में मिस हरियाणा सोनिया कालरा और महर्षि वाल्मीकि कॉलेज की प्रोफेसर मिनाक्षी को ऑस्ट्रिया से विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद द्धारा सम्मानित किया गया। इस योग महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मलेन, योग कार्यशाला, ध्यान शिविर, सामूहिक चर्चा एवं सेमिनार व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय नृत्य की ओडिसी नृत्यांगना ज्योति श्रीवास्तव, कुचिपुड़ी नृत्यांगना गुरु मीनू ठाकुर, मोहिनी अट्टम नृत्यांगना, जयप्रभा मेनन एवं कत्थक नृत्यांगना पुनिता शर्मा द्धारा नृत्य आयोजित किया गया। साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से चुने गए योग के प्रशिक्षुओ द्धारा योग टैलेंट शो भी प्रस्तुत किया गया। इस योग फेस्टिवल के अंतिम दिन छात्रों द्धारा विभिन्न तरह के योग प्रस्तुत किये गए।  

Author: sarkarimirror