पंजाब नैशनल बैंक को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

पंजाब नैशनल बैंक को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

 

पंजाब नैशनल बैंक को “’क”’ क्षेत्र में वर्ष 2015-16 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों की राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं बैंकिंग संस्थाओं की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ|

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा राष्ट्रपति भवन में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के कर-कमलों से बैंक की प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने पुरस्कार स्वरूप शील्ड ग्रहण की| सभागार में मंच पर श्री राजनाथ सिंह, माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री तथा श्री किरण रिजीजू, माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार भी मौजूद थे|

इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक की ओर से कार्यपालक निदेशक श्री के.वी.ब्रह्माजी राव, महाप्रबंधक श्री एम.के.पाँगती, डॉ. राजेश यदुवंशी, अंचल प्रबंधक-दिल्ली भी उपस्थित थे|

विदित है कि राजभाषा कीर्ति पुरस्कार राजभाषा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है| पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बैंक की प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने पीएनबी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुई कहा कि पीएनबी द्वारा लगातार वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जा रहा है, जो एक विशिष्ट उपलब्धि है| यह पुरस्कार परिवार के सभी साथियों के हिन्दी के प्रति लगाव और समर्पण का परिणाम है| श्रीमती उषा अनंतसुब्रह्मण्यन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने राजभाषा माह के उपलक्ष्य में जारी अपने सन्देश में पीएनबी कर्मियों से अपील की है कि बैंकिंग सेवाओं में हिन्दी का प्रयोग बढाने के लिए और अधिक परिश्रम करें ताकि पीएनबी राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में हमेशा शीर्ष स्थान पर बना रहे|

Author: sarkarimirror