New Delhi:आज दिल्ली विधानसभा में दिल्ली अग्नि शमन सेवा के द्वारा आग से बचने और किसी आकाशमिक दुर्घटना से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोज़न किया गया. इस अवसर पर दिल्ली विधान सभा के सभी अधिकारी और कमचारी उपस्थित थे. इस दौरान एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित की गयी, जिसमे आग से बचाव तथा आग की प्रकृति के विषय में जानकारी दी गयी. अचानक आग लगने के पर क्या किया जाये और कैसे बचा जाये, तथा धुंआ ज्यादा होने की स्थिति में निचे की ओर झुक कर कैसे बचाव किया जा सकता है आदि इन सभी स्थितियों में कैसे जान माल की क्षति नही हो, के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.
अग्नि शमन विभाग के कर्मचारिओं ने आग बूझाने वाले संयंत्रों का प्रदर्शन कर विधान सभा के अन्य सभी कर्मचारिओ को इनका उपयोग करने के तरीके को भी बताया।