For Success Teamwork a must – Yogi Adityanath

लखनऊ,
उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ जी ने आज अपन सरकारी आवास पर मीजिल्स रूबेला (एम0आर0) टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सम्बाधित करत हुए उन्हांने कहा कि यह अभियान देश और दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। उन्हांने कहा मीजिल्स और रूबला बीमारियां विषाणुजनित हैं, इसलिए समय रहत प्रभावी कदम उठाकर ही इन पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री जी न कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरन्द्र मादी जी के ‘स्वस्थ भारत-समर्थ भारत’ की संकल्पना का साकार करन के लिए सभी को इस अभियान में सहभागी बनना होगा। टीकाकरण अभियान बच्चां के जीवन और भविष्य का सुरक्षित करने का सबस कारगर और सुलभ तरीका है। इसके लिए आवश्यक है कि जीवन का सुरक्षित करन वाली सभी वैक्सीनां का लाभ हर बच्च तक पहुंच। उन्हांने मीजिल्स (खसरा) और रूबेला जैसी जानलेवा साबित हाने वाली बीमारियां के प्रति लोगां का जागरूक किए जान पर बल दिया।मुख्यमंत्री जी न कहा कि इस अभियान में पूरे दश में 09 माह से 15 वर्ष आयु तक के लगभग 41 करोड़ बच्चां का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान क तहत उत्तर प्रदश में सभी 75 जनपदों के लगभग 8 कराड़ बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान के दौरान लक्षित आयु वर्ग के बच्चां को मीजिल्स रूबेला वैक्सीन की एक अतिरिक्त इन्जेक्शन डोज दी जाएगी। अभियान के तहत समस्त स्कूलां, स्वास्थ्य केन्द्रों और दुर्गम क्षत्रां तक निःशुल्क एम0आर0 टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। उन्हांन कहा कि इस टीकाकरण के माध्यम से इन जानलेवा बीमारियों से बच्चां का बचाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री जी न कहा कि किसी कार्य की सफलता के लिए टीम वर्क की आवश्यकता हाती है। इसके लिए उन्हांन प्रदश के स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग सहित यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू0एच0आ0), यू0एन0डी0पी0, लायंस इन्टरनशल, रोटरी जैसी संस्थाआं द्वारा सहयाग प्रदान करन का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सम्बाधित करते हुए परिवार कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जाशी न कहा कि मुख्यमंत्री जी के नतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा काफी बेहतर हुई हैं। इसके अलावा, उन्होंन बच्चां और माताओं के स्वास्थ्य के लिए निरन्तर कार्य किया है। उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री जी विकास के हर अभियान से जुड़ हैं और प्रत्येक अभियान में उत्तर प्रदश अग्रणी राज्य रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी न ‘एम0आर0 का टीका स्वस्थ जीवन का तरीका’ संदेश पुस्तिका का विमाचन किया। साथ ही, मीजिल्स रूबेला टीकाकरण (एम0आर0 बूथ) का शुभारम्भ भी किया।

कार्यक्रम मं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थ।

Author: sarkarimirror