अन्र्तराष्ट्रीय सौदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन द्वारा दुल्हनों को सौंदर्य टिप्स
गर्मियों के मौसम को वर्ष भर में विवाह शादियों के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है। जून माह को ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से शादी ब्याह के लिए सबसे शुभ माह माना जाता है तथा अधिकतर शादियां जून माह में ही आयोजित की जाती है। जून माह में शादियों के दौरान गर्मी की तपिस से दुल्हनों के सौंदर्य के पिघलने से बचाने के लिए अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ श्रीमती शहनाज हुसैन ने कारगर उपाय नुस्खे अपनाने की सलाह दी हैं।
प्रशन:1
गर्मियों के दौरान दुल्हनों का सौन्दर्य पसीने तथा तपिश से किस तरह प्रभावित होता है।
उत्तर
भारत में गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से दुल्हनों के सौन्दर्य तथा निखार में गंभीर समस्या पैदा होती है। इस समस्या को कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों से काबू पाया जात सकता है। गर्मियों में तपतिश की वजह से पसीने तथा तेैलीय रिसाव में भी वृद्धि होती है जो कि त्वचा पर जम जाते हैं जिससे त्वचा में चिकनाहट आ जाती है तथा यह घूल एवं प्रदूषण को आर्किर्षत करना शुरू कर देती है जिससे त्वचा अपना आर्कषण खो देती है तथा निर्जिव हो जाती है।
गर्मियों में सौदर्य के लिए गीली तथा पाउडर आधारित श्रृंगार सौदर्य बेहतर मानी जाती है। गर्मियों में ‘‘कोमल, नाजुक तथा सरल एवं सादा’’ सौन्दर्य सर्वश्रेष्ठ नियम है। इस दौरान गीली तथा वाटर पू्रफ सौन्दर्य प्रसाधनों का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्रीमी आधारित सौन्दर्य की बजाय पाउडर आधारित सौन्दर्य बेहतर एवं सार्थक साबित होता है।
प्रशन-2
गर्मियों में शादी के अवसर पर दुल्हनों को सजाते संवारते वक्त सौन्दर्य विशेषज्ञों को मुख्यतः क्या सावधनियां अपनानी चाहिए।
उत्तरः
श्रीमती शहनाज हुसैनः गर्मियों के दौरान दिन के समय का मेकअप हलका, सरल अति सूक्ष्म पूरी सावधानी से किया जाना चाहिए। अस्ट्रिन्जन्ट लोशन को बराबर मात्रा में गुलाब जल में मिलाकर फ्रिज में रख दें तथा त्वचा की सफाई के बाद ठन्डे लोशन को सूती कपड़े के पैेड से त्वचा को रंगत प्रदान करने के लिए प्रयोग करें। इससे न केवल त्वचा को स्फूर्ति मिलेगी बल्कि इससे त्वचा के छिद्र बन्द करने में भी मदद मिलेगी। एक बर्फीली क्यूब को साफ कपड़े में लपेटकर इससे चेहरे को धो कर साफ कर ले,ं इससे चेहरे के छिद्र बन्द करने में मदद मिलेगी। जब आप पाउडर प्रयोग कर रहे हो तब पाउडर को हलकी गिली स्पन्ज़ से पूरे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं जिससे यह त्वचा पर जम जाता है तथा लम्बे समय तक रहता है। कम्पैक्ट पाउडर लूज़ पाउडर की अपेक्षा ज्यादा चिर स्थाई रहता है तथा कोमल सजावट प्रदान करता है। वाटर प्रूफ मस्कारा तथा आई लाइनर से आॅखों के मेकअप को गर्म ऋतु में बनाए रखने में मदद मिलती है। इस समय बाजार में वाटर प्रूफ तथा वाटर रोघक लिप कर्लस तथा लिप लाईनर भी उपलब्ध है। अपनी पलकों को भूरे या स्लेटी रंग की लाईन से ढकें तथा यह दिनभर आपको सौम्य स्वभाव प्रदान करेंगा। लिपिस्टक प्रयोग करते वक्त हल्के गुलाबी रंग भूरे तथा बेगंनी रंग जैसे हल्के रंगों का प्रयोग करें। बशर्ते यह आपकी त्वचा के रंग के अनुकूल हो। यदि आपकी त्वचा का रंग पीला है तो नारंगी शेड की बजाय गुलाबी शेड अपनाएं। याद रखें कि रंग बहुत चमकीला नहीं होना चाहिए।
प्रश्न 3
गर्मिर्यों में किन सौन्दर्य प्रसाधनों से बचा जाना चाहिए ताकि दुल्हनों के सौन्दर्य को बरकरार रखा जा सके।
उत्तरः
श्रीमती शहनाज़ हुसैन: गर्मियों में मलाईदार तथा तेलीय प्रदार्थों से बनें सौन्दर्य प्रसाधनों का कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए। शुद्ध ग्लिसरीन तथा शहद के प्रयोग से ज्यादा पसीना आ सकता है। मलाईदार फाउन्डेशन तथा आई शेडों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। पाउडर शेड तथा ब्लशर ज्यादा सार्थक होते हैं। प्रसाधन सामग्री में हल्दी भीनी सुगन्ध होनी चाहिए।
प्रश्न 4
गर्मियों में कौन से सौन्दर्य प्रसाधन सौन्दर्य को बरकरार रख सकते हैं तथा खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
उत्तर
श्रीमती शहनाज़ हुसैन: गर्मियों के सीजन के दौरान प्रकृतिक उत्पादों में गुलाब जल तथा गुलाब आधारित त्वचा टानिक उपयुक्त कहलाए जा सकते है। गुलाब प्रकृतिक तौर पर शीतलता वर्धक माना जाता है। खीरा, पपीता, नीबंू रस, खस से बने सौन्दर्य उत्पादों को गर्मी के दौरान सौन्दर्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं ।
प्रश्न 5
गर्मियों में दुल्हन का सौन्दर्य सिंगार किस तरह किया जाना चाहिए ताकि इसे लम्बे समय तक बनाया जा सके।
उत्तरः
श्रीमती शहनाज हुसैन: सौन्दर्य सिंगार को शुभ दिन के तीन हफते पहले टेस्ट कर लेना चाहिए। विभिन्न तरीको पर गहरे अध्ययन के बाद जो आपको पसन्द आए उसे अपनाना चाहिए अगर आपकी शादी रात के समय में आयोजित की जा रही है तो गहरे रगों का उपयोग कीजिए क्योंकि चमकदार रंगों से आप फीके दिखाई पड़ेगे। विवाह के दौरान माथे की बिन्दी सौन्दर्य का अभिन अंग मानती जाती है अपनी पौशाक से मिलते झुलते रंग की चमकदार बिन्दी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले और रत्नों से जड़ित चमकदार रंगों की बिन्दी सौन्दर्य में चार चांद लगा देते है।
लेखिका – अन्र्तराष्ट्रीय सौन्दर्य विशेषज्ञ है।