MANJINDER SINGH SIRSA CAMPAIGNS AGGRESSIVELY AHEAD DSGMC ELECTIONS

दिल्ली कमेटी की चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की तरफ से अपना चुनाव प्रचार तेज किया जा रहा हैं।मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने 4 वर्षो के कार्यों को आधार बना कर संगतों के बीच जाकर वोटों के लिए अपील कर रहे हैं। सेवा ही करी हैं और सेवा ही करेंगे के नारे को पंजाबी बाग़ क्षेत्र की संगतों द्वारा बड़ा समर्थन मिला हैं। सिरसा ने घर घर जा कर खुद संगतों को अपने ४ वर्षो के कार्यों का विवरण दिया।

एक दिन मनजिंदर सिंह सिरसा की चुनावी मुहिम के लिए २ प्रोग्राम में शामिल हो कर देखा गया हैं कि दिल्ली कमेटी के चुनावों में हिस्सा लेने के लिए वोटरों मेंभरी उत्साह पाया जा रहा हैं। दिल्ली कि सिख संगतों ने एकता पैदा कर के उनको हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनाने का एजेंडा ले कर स. मनजिंदर सिंह सिरसा वार्ड न. 9 से दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी का दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा दिल्ली गुरद्वारा कमेटी के महासचिव और दिल्ली के एक्स. विधायक स. मनजिंदर सिंह सिरसा को सियासी, सामाजिक और आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता हैं। पंजाबी बाग़ के परिवारों के साथ सिरसा परिवार की निजी साँझ  बनी हुई हैं जो उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। जिस के तहत यह परिवार लगातार 2 बार पंजाबी बाग़ से एम्. सी. डी. के चुनाव जीत चुका हैं। स. मनजिंदर सिंह सिरसा की चुनावी मुहिम में शामिल होने के बाद पता लगता हैं कि वो किस तरह वोटरों के दिल को धर्म प्रचार, विद्या के प्रसार, नई पीढ़ी के सिख नौजवानों को  सिख इतिहास और विरासत के साथ जोड़ने वाली योजनाओं के एजेंडे के साथ प्रभावित कर लेते हैं। स. सिरसा के साथ धार्मिक मुद्धों पर बात-चीत करने के लिए हर वर्ग का व्यक्ति आगे आता हैं। सिख परिवारों की घरेलु औरतों, नौजवान, लड़के- लड़कियां और बच्चे मनजिंदर सिंह सिरसा की चुनावी मुहिम के मौके पर की जाने वाली बात – चीत को सुनने के लिए उतावले नज़र आये। बजुर्गों की ओर से धार्मिक मुद्धों पर और नौजवान लड़के-लड़कियों की ओर से विद्या के प्रसार और सिख विरासत की सेवा संभाल संबंधी स. सिरसा के साथ खुल कर बिना झिझक बात – चीत की जा सकती हैं। स. सिरसा की ओर से दिल्ली कमेटी के 4 वर्षो के कार्यकाल दौरान किये कार्यों के आद्धार पर दी जाने वाली दलीलों को बजुर्ग और नौजवान हंस  कर स्वीकार करते नज़र आते हैं। पर नौजवानों की विद्या के क्षेत्र में ओर सुधारों और कार्यों की मांग की जा रही हैं जिनको पूरा करने के लिए सिरसा की ओर से विश्वास दिलाया जा रहा हैं कि जो वचन हमने अपने चुनावी मैनिफेस्टो में संगतों के साथ किये हैं उनको पूरा करने के लिए हम वचनबद्ध हैं। स. सिरसा का कहना हैं कि यह काम करना हमारी जिमेवारी में आता हैं।