Meri Fasal Mera Byora Online Registration 2021 | मेरी फसल मेरा ब्यौरा
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की है। प्रदेश के किसान Meri fasal mera byora online registration करके इस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।इस पोर्टल का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 जुलाई 2019 को किया था। इसकी आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in है। इस पोर्टल के जरिए किसान अपनी फसल और अपने जमीन की जानकारी सरकार को दे सकते हैं, जिससे राज्य सरकार के द्वारा फसल बीमा, प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का मुआवजा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को दिया जा सके। इस पोर्टल पर किसानों को कृषि उपकरणों व खाद-बीज पर मिलाने वाली सब्सिडी, कृषि ऋण, फसल बुआई-कटाई का सही समय तथा मंडी के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इस पोर्टल पर किसानों के लिए कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस लेख में आगे हम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (हरियाणा) की मुख्य विशेषताएँ, इसके लाभ, मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया तथा इसके लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानेंगे।
Meri Fasal Mera Byora Online registration करने की प्रक्रिया
अगर आप भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से जुड़कर इसपर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। Online Registration के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें :
- सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर आपको ‘पंजीकरण’ का एक विकल्प दिखेगा इसपर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे मोबाईल नंबर मांगी जाएगी।
- मोबाईल नंबर और कैप्चा कोई डालने के बाद ‘जारी रखें’ पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब यहाँ अपने मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर ‘जारी रखें’ क्लिक करें।
- अब आपको मांगी गई सभी जानकारियाँ ध्यान से भरनी है। सभी जानकारियाँ भरने के बाद ‘आगे बढ़े’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद पूछी गई बाकी जानकारियां जैसे- बैंक डिटेल्स, फसल का विवरण आदि सही-सही भरें और अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के लिए ऊपर Print के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसकी सहायता से आप पोर्टल पर लॉगिन करके वहाँ किसानों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम काफी कम रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। खरीफ फसलों के लिए 2%, रबी फसलों के लिए 1.5% तथा वाणिज्यिक या बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम किसानों द्वारा भरी जाएगी जबकि शेष प्रीमियम सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में भरी जाएगी
Meri Fasal Mera Byora Online registration करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- जमीन का मुरब्बा नंबर और खसरा नंबर
- फसल का नाम, किस्म व बुआई का समय
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- मोबाईल नंबर
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की मुख्य विशेषताएं व लाभ
- यह पोर्टल केवल हरियाणा के किसानों के लिए है।
- इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in है।
- इस पोर्टल के जरिए किसान अपनी जमीन और फसल की जानकारी सरकार को दे पाएंगे, जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके।
- इस पोर्टल पर एक ही जगह किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का समाधान मिल पाएगा।
- पोर्टल के माध्यम से किसानों से जुड़े सभी विभागों को एक मंच पर लाया गया है।
- इस पोर्टल के माध्यम से अब किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब वे घर बैठे ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा प्रमुख जानने योग्य बाते
- इस पोर्टल पर सरकार द्वारा कृषि उपकरणों और खाद-बीज पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
- यहाँ फसल की बुआई, सिंचाई, कटाई आदि के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
- किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा लेने में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की अहम भूमिका होगी।
- इस पोर्टल पर किसानों को मंडियों से संबंधित जानकारियाँ भी मिलेंगी।
- पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का प्रयास किया जाएगा।
- इस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- अब तक 8 लाख से अधिक किसान इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अटल सेवा केंद्र जा सकते हैं। वहाँ सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाएं तथा पूछी गई सभी जानकारी सही-सही देकर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप CSC या अटल सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठे भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीमांत किसान रजिस्ट्रेशन
सीमांत किसान रजिस्ट्रेशन का विकल्प केवल धान के लिए दिया गया है। सबसे पहले https://fasal.haryana.gov.in पर जाएं। यहाँ ‘सीमांत किसान रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद की बाकी प्रक्रिया भी ऊपर दिए Meri Fasal Mera Byora Online registration जैसी है। मांगी गई सभी जानकरियाँ भरें और सीमांत किसान पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा करें।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर उपलब्ध अन्य विकल्प
इस पोर्टल पर पंजीकरण के अलावा और भी कई अन्य विकल्प मौजूद हैं। जैसे – मंडी गेट पास सूची, गेट पास तिथि बदलने का विकल्प, बैंक का विवरण बदलने का विकल्प आदि।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेप्ललाइन नंबर व ईमेल
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में कोई समस्या आने पर या किसानों की किसी भी समस्या व जानकारी के लिए आप Meri Fasal Mera Byora Helpline का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें या ईमेल करें :
• Meri Fasal Mere Byora Helpline Number – 18001802060 / 18001802117
• Email ID – hsamb.helpdesk@gmail.com
Meri Fasal Mera Byora FAQ:
क्या मेरी फसल मेरा ब्यौरा में मंडी का स्थान बदला जा सकता है?
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में मंडी का स्थान नहीं बदला जा सकता है.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत बाढ़, सुखाड़, ओले तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को नुक़सान होने पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने किए आपके पास आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, आपकी जमीन या लीज का प्रमाण पत्र तथा बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।फसल बीमा कैसे करवाएं?
वर्तमान समय में दो तरह की फसल बीमा योजना किसानों के लिए उपलब्ध है। पहली, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) है जो केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है तथा दूसरी योजना विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिये चलायी जा रही है। किसान दोनों में से किसी भी योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए सम्बंधित राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो ब्लॉक ऑफ़िस, ज़िला कृषि कार्यालय में जाकर या आपने किसान मित्र की सहायता से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।