Punjab National Bank observes Rashtriya Ekta Diwas, on October 31st, 2019

Rash Ekta 31.10

Punjab National Bank observed Rashtriya Ekta Diwas on October 31st, 2019 to commemorate the birth anniversary of Sardar Vallabh Bhai Patel. A “Pledge” and “Run for Unity” was organized in spirit of the event at PNB headquarters in Dwarka. PNB MD & CEO Shri CH. S. S. Mallikarjuna Rao, Executive Director Shri L.V Prabhakar & Chief Vigilance Officer Shri Vijay Kumar Tyagi were present along with other senior officials of the Bank. Staff from all cadre participated in the event with full spirit & vigor to re-affirm the inherent strength and resilience of our nation.



पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 31 अक्टूबर, 2019 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के स्मरणोत्सव के उपलक्ष्य में “राष्ट्रिय एकता दिवस” बड़ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस शुभ दिवस पर पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय, द्वारका में ” शपथ और “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया|


इस कार्यकम बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सीएच.एस.एस. मल्लिकार्जुन राव, कार्यपालक निदेशक श्री एल.वी.प्रभाकर एवं सीवीओ श्री विजय कुमार त्यागी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे| इस कार्यक्रम में सभी स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों ने देश की एकता और अखंडता को दर्शाने हेतु बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर कार्यकम की शोभा बढ़ाई|

Author: sarkarimirror