REPORT ON SIXTH ECONOMIC CENSUS OF DELHI 2013 RELEASED

REPORT ON SIXTH ECONOMIC CENSUS OF DELHI 2013 RELEASED

·        दिल्ली की छठी आर्थिक जनगणना 2013 की रिपोर्ट जारी.

·        दिल्ली में सक्रिय प्रतिष्ठानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि, पांचवें आर्थिक जनगणना के मुकाबले में प्रतिष्ठानों की संख्या 7.55 लाख से बढ़ाकर 8.93 लाख.

·        देश भर के कुल प्रतिष्ठानों का 1.53% राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्थित.

·        8.80 लाख (98.6%) प्रतिष्ठान दिल्ली के शहरी क्षेत्र में स्थित.

·        6.87 लाख प्रतिष्ठान (76.9%) स्थायी संरचना में कार्यरत.

·        दिल्ली में लगभग 29,680 प्रतिष्ठानों (3.32%) में 8 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत.

·        राजधानी के मध्य जिला (19.3%) में प्रतिष्ठानों की अधिकतम संख्या (1.53लाख).

 

नई दिल्ली, 19 सितम्बर, 2014

 

दिल्ली में सक्रिय प्रतिष्ठानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. दिल्ली सरकार की आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना 2013 की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें आर्थिक जनगणना 2005 के मुकाबले में दिल्ली में स्थापितप्रतिष्ठानों की संख्या 7.55 लाख से बढ़ाकर 8.93 लाख हो गयी है.  

 

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना 2013 की रिपोर्ट के तहत यह बात सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में देश भर केकुल प्रतिष्ठानों का 1.53% प्रतिष्ठान स्थित है. जबकि छत्तीसगढ़ में 1.32%, हरियाणा में2%, झारखंड में 1.09%, जम्मू एवं कश्मीर में 0.87% और हिमाचल प्रदेश में 0.71%प्रतिष्ठान अवस्थित हैं.

 

दिल्ली में स्थित 8.93 लाख प्रतिष्ठानों में से 8.80 लाख अर्थात 98.6% प्रतिष्ठानशहरी क्षेत्र में स्थित हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 12,673 प्रतिष्ठान यानि 1.4% स्थित है. इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का 6.87 लाख प्रतिष्ठान (76.9%) स्थायी संरचना में कार्यरत है जबकि शेष 2.06  लाख प्रतिष्ठान अस्थायी संरचना अथवा बिना संरचना के कार्यरत है. 2.23 लाख प्रतिष्ठान (24.9%) घरेलू यानि घरों में केन्द्रित हैं. दिल्ली के 22308प्रतिष्ठान (2.50%) हस्तशिल्प / हथकरघा गतिविधियों में लगे हुए हैं.

 

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी छठी आर्थिक जनगणना 2013 की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में कार्यरत कुल मजदूरों का  68.70% यानि 20.49 लाख श्रमिकों को ठेके पर रखा गया. कुल मजदूरों में से 87.8% यानि 26.21 लाख पुरुष जबकि12.2% यानि 3.64 लाख महिला श्रमिक थे. देश में कार्यरत व्यक्तियों की कुल संख्या में दिल्ली का प्रतिशत 2.34% है. दिल्ली में कुल श्रमिकों का 68.65% ठेका पर कार्यरत श्रमिक थे, जबकि देश भर का औसत 45.69% है.

 

आर्थिक जनगणना रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठान 1.53 लाख यानि कुल प्रतिष्ठान का 17.2% मध्य जिले में स्थित है, जबकि पश्चिम जिले में 11.9% (1.07लाख), 10.5% (0.94 लाख) उत्तर जिले में, 10.4% (0.93 लाख) उत्तर पश्चिम जिले में तथा पूर्वी जिले में 9.2%  यानि 0.82 लाख में स्थित है. इसके साथ ही रोजगार के मामले में भी  कार्यरत व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 5.76 लाख यानि 19.3% मध्य जिला में कार्यरत है. 11.8% (3.54 लाख) दक्षिण पूर्व जिले में, 11.1% (3.32 लाख) उत्तरी जिले में, 10.2% यानि 3.06 लाख पश्चिम जिले में और 9.4% (2.81 लाख) उत्तर पश्चिम जिले मेंकार्यरत है.

*****