संवेदना, सहयोग समर्पण, तथा सेवा भाव समाज कार्यों के लिए आवश्यक – डॉ. बजरंग लाल गुप्त

संवेदना, सहयोग समर्पण, तथा सेवा भाव समाज कार्यों के लिए आवश्यक डॉ. बजरंग लाल गुप्त 

नई दिल्ली (इंविसंके). महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन निष्ठा के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डॉ. मुरली मनोहर जोशी,रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त तथा पंजाब केसरी की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती किरण चोपड़ा ने निष्ठा की पुस्तकसशक्तिकरण काविमोचन किया। इस अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम में वयोवृद्ध विख्यात गीतकार श्री संतोश आनन्द को सम्मानित किया गया। सिगनेचर ग्लोबल, जिंदल ओवरसीजतथा निष्ठा संगठन से जुड़ी अन्य उद्यम संस्थाओं के सहयोग से 23 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड आपदा में निष्ठा के माध्यम से सेवा कार्यों के लिएसाध्वी विचित्रा रचना, डॉ. देवप्रकाश सेमवाल को भी सम्मानित किया गया।

रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज एक सुन्दर संयोग है, शहीद शिरोमणि, महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजादका आज जन्मदिन है। चन्द्रशेखर आजाद के मन में मां भारती को फिर से एक दिव्य, भव्य, समृद्धशाली, स्वावलम्बी भारत के रूप में देखने का सपना था, प्रश्न यह है किउनका स्वप्न साकार कैसे हो? केवल सरकार की भूमिका इस स्वप्न को साकार करने में पर्याप्त नहीं होगी। सरकार से बड़ी भूमिका समाज, सामाजिक और सांस्कृतिसंगठनों की रहती है। समाज की समस्याओं, दुखदर्द, आपदाओं को समझ कर  यह संगठन अपने कर्तव्य को अदा करते हैं या नहीं करते, इस पर देश का भाग्य औरभवितव्य निर्भर करता है।

Author: sarkarimirror