BFSI Rajbhasha review meeting with DFS at PNB Premise

वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वावधान व दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के संयोजन में देशभर में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों, बीमा कंपनियों एवं वित्‍तीय संस्‍थाओं की राजभाषा कार्यान्‍वयन की समीक्षा हेतु दिनांक 24 अप्रैल, 2019 को पंजाब नैशनल बैंक, केन्‍द्रीय स्‍टाफ कॉलेज, दिल्‍ली-54 में सुश्री दक्षिता दास, अपर सचिव, वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार की अध्‍यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। श्री ललित कुमार, आर्थिक सलाहकार, वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार मुख्‍य अतिथि के रूप में बैठक में उपस्थित थे। साथ ही, वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार से श्री शैलेश कुमार सिंह, संयुक्‍त निदेशक- राजभाषा, श्री एस.आर.मेहर, उप सचिव तथा श्री गुलाब सिंह उप सचिव समीक्षा हेतु उपस्थित थे।
दीप प्रज्‍ज्‍वलन एवं सरस्‍वती वंदना के पश्‍चात सुश्री दक्षिता दास, अपर सचिव, वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने संबोधन के क्रम में समीक्षा बैठक के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए बैंकों/बीमा कंपनियों/वित्‍तीय संस्‍थानों में किए जा रहे राजभाषा कार्यान्‍वयन की प्रशंसा की। श्री राम कुमार, अध्‍यक्ष- दिल्‍ली बैंक नराकास एवं अंचल प्रबंधक-दिल्ली, पंजाब नैशनल बैंक ने मंचासीन अतिथियों एवं समीक्षा बैठक में पधारे उच्‍चाधिकारियों एवं राजभाषा प्रभारियों को संबोधित करते हुए दिल्‍ली बैंक नराकास की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों से सबको अवगत कराया। साथ ही, उपस्थित उच्‍चाधिकारियों से अनुरोध किया कि आज की बैठक से प्राप्‍त मार्गदर्शन और दिशानिर्देश को अपने कार्यालय में पूरी तन्‍मयता से लागू करें ताकि बैठक की सार्थकता सिद्ध हो सके।
समीक्षा सत्र के दौरान वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय से उपस्थित उच्‍चाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ समस्‍त बैंकों, बीमा कंपनियों, वित्‍तीय संस्‍थाओं की 30 सितम्बर, 2018 और 31 दिसम्बर, 2018 की राजभाषा कार्यान्‍वयन की तिमाही प्रगति रिपोर्ट तथा अपने कार्यसूची के आधार पर मदवार सूक्ष्‍मता एवं गंभीरतापूर्वक समीक्षा प्रारंभ की। समीक्षा की अभिनव शैली से राजभाषा कार्यान्‍वयन तथा कार्यालयों में एक नई कार्य शैली विकसित होगी जिसमें राजभाषा को प्रमुखता मिलेगी।
कार्यक्रम में धन्‍यवाद ज्ञापन श्री सुनील अग्रवाल, उप महाप्रबंधक-पंजाब नैशनल बैंक एवं प्रधानाचार्य, केन्‍द्रीय स्‍टाफ कॉलेज एवं श्री देवेन्द्र पाल, सहायक निदेशक-राजभाषा, वित्‍तीय सेवाएं विभाग, वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री नरेश खुराना, मुख्य प्रबंधक-राजभाषा, पीएनबी व सदस्‍य सचिव- दिल्‍ली बैंक नराकास ने किया।

चित्र में.. मंच पर (बांए से दांए) श्री नरेश खुराना- मु.प्र. राजभाषा, पीएनबी श्री सुनील अग्रवाल- प्रधानाचार्य सीएससी, पीएनबी, श्री राम कुमार- अंचल प्रबन्धक दिल्ली, पीएनबी, सुश्री दक्षिता दास- अपर सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, श्री ललित कुमार, आर्थिक सलाहकार, श्री गुलाब सिंह, उप सचिव, श्री एस.आर.मेहर, उप सचिव एवं श्री शैलेश कुमार सिंह- संयुक्त निदेशक, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार।

Author: sarkarimirror