PNB MD & CEO VISITS PETROLEUM AND NATURAL GAS MINISTRY

 

 

Managing Director and Chief Executive Officer of PUNJAB NATIONAL BANK Shri Sunil Mehta called on the Honourable Cabinet minister for Petroleum and Natural Gas and Skill development and Entrepreneurship Shri Dharmendra Pradhan  and discussed business opportunities in the Oil sector and Skill development area respectively. General Manager Corporate Communication Division and Marketing, Punjab National Bank Shri B.N Mishra accompanied the Managing Director and CEO of PNB. Punjab National Bank has been a keen driving force for nation building and thus considers  the Indian oil sector to be on the cusp of a new era.  At the same time with governments Make in India initiative being a revolutionary change and providing great dividends across the board, Punjab National Bank plans to make greater contributions in the same field. As such PNB has 12 Farmers Training Centres, 57 Rural Self Employment Training Institutes and 108 Financial Literacy Counselling Centres . These initiatives propel Punjab National Bank even further to encourage new talent and utilize the untapped talent pool of the country in making a better and progressive India.

VISIT OF PUNJAB NATIONAL BANK MD AND CEO TO PETROLEUM & NATURAL GAS MINISTRY AND SKILL DEVELOPMENT & ENTREPRENEURSHIP MINISTRY

 

Caption: पंजाब नैशनल बैंक के एमडी और सीईओ का पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और कौशल विकास तथा उद्यमी मंत्रालय का दौरा

 

 पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री सुनील मेहता ने  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास तथा उद्यमिता कैबिनेट मंत्री माननीय श्री धर्मेद्र प्रधान से क्रमश: तेल क्षेत्र और कौशल विकास क्षेत्र में व्यापार के अवसरों पर चर्चा की। पीएनबी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के साथ कॉरपोरेट संचार प्रभाग एवं मार्केटिंग के महाप्रबन्धक श्री बी.एन. मिश्रा भी उपस्थित थे। पंजाब नैशनल बैंक राष्ट्र निर्माण के लिए एक गहरी प्रेरणा शक्ति रहा है और इस प्रकार भारतीय तेल क्षेत्र को एक नए युग के शिखर पर समझता है। साथ ही साथ भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल ने एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है एवं पूरे बोर्ड को बृहत्तर लाभांश प्रदान कर रहा है, पंजाब नैशनल बैंक इस क्षेत्र में अधिक योगदान करने की योजना बना रहा है। जैसे कि पीएनबी के पास 12 किसान प्रशिक्षण केंद्र, 57 ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान और 108 वित्तीय साक्षरता परामर्श केंद्र हैं। ये पहल पंजाब नैशनल बैंक को आगे बढ़ाएगी ताकि नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके तथा बेहतर और प्रगतिशील भारत बनाने में देश की अप्रयुक्त प्रतिभाओं का उपयोग किया जा सके।

Author: sarkarimirror