Punjab National Bank entered MoU with Army Group Insurance Fund

 Punjab National Bank entered MoU with Army Group Insurance Fund

Punjab National Bank and Army Group Insurance Fund (AGIF) have entered into MoU under which PNB will be extending Housing loan to AGIF members. The documents were signed in a ceremony held at New Delhi headed by Shri Sunil Mehta, MD & CEO of PNB and Shri Brigadier JS Kanwar- Principal Director Administration & Secretary of AGIF.

2.​The ceremony for exchange of documents was completed by Adjutant General Lt. Gen. Sh. Ashwani Kumar, AVSM, VSM IHQ of MOD (Army) and MD & CEO of PNB Sh. Sunil Mehta. Shri Mehta informed that in terms of the provision of this MoU PNB will grant primary housing loan to the members of AGIF under the provisions of Pradhan Mantri Awas Yojan (PMAY). The top-up loan will also be granted by the Bank as per requirement for the members who are already availing house building advance from AGIF. At the time of retirement of the AGIF member the balance amount of the loan will be taken over by the bank.

3.​The present MoU will cater to the housing needs of the Army Personnel under the mission “Housing for all by 2022” of Central Government.

4.​Former Adjutant General Lt. General Dr. Rakesh Sharma (Retired) PVSM, UYSM, AVSM, VSM, ADC, Major General PD Hallur, AVSM, VSM – Managing Director of AGIF and Dr. Ram S Sangapure & Sh.Sanjeev Sharan Executive Directors of the Bank were present to grace the occasion. Shri Naveen Kumar, General Manager-HO, Dr. Rajesh Yaduvanshi Zonal Manager (Delhi), Sh. S. K. Mishra GM (GBD) and Sh. Subodh Kaushik advisor to the Bank were also present on the occasion.

​……………………………….

 

पंजाब नैशनल बैंक ने सेना समूह बीमा निधि के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया

पंजाब नैशनल बैंक और सेना समूह बीमा निधि (AGIF) के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत पीएनबी द्वारा एजीआईएफ के सदस्यों के लिए आवास ऋण का विस्तार किया जाएगा। नई दिल्ली में एक समारोह में पीएनबी के श्री सुनील मेहता, एमडी एवं सीईओ तथा एजीआईएफ के प्रधान निदेशक प्रशासन एवं सचिव श्री ब्रिगेडियर जे एस कँवर की अध्यक्षता में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए।

2. समारोह में दस्तावेजों के आदान-प्रदान का कार्य एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल श्री अश्विनी कुमार, एवीएसएम, वीएसएम आईएचक्यू ऑफ एमओडी (आर्मी) और पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री सुनील मेहता द्वारा पूरा किया गया। श्री मेहता ने सूचित किया कि पीएनबी एमओयू की शर्तों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के प्रावधानों के तहत एजीआईएफ के सदस्यों के लिए प्राथमिक आवास ऋण प्रदान करेगा। एजीआईएफ के सदस्य जो पहले से ही गृह निर्माण अग्रिम लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उनकी आवश्यकतानुसार बैंक द्वारा टॉप-अप ऋण भी प्रदान किया जाएगा। एजीआईएफ़ के सदस्य के सेवानिवृत्ति के समय, बैंक द्वारा शेष ऋण राशि का अधिग्रहण किया जाएगा।

3. वर्तमान समझौता ज्ञापन केन्द्र सरकार की “2022 तक सभी के लिए आवास” मिशन के तहत सेना कार्मिकों की आवास जरूरतों को पूरा करेगा।

4. इस अवसर पर पूर्व एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल डॉ राकेश शर्मा (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, मेजर जनरल पीडी हलूर, एवीएसएम, वीएसएम – एजीआईएफ के निदेशक तथा बैंक के कार्यपालक निदेशक डॉ राम एस संगापूरे और श्री संजीव शरण की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री नवीन कुमार, महाप्रबंधक-प्र.का. डॉ राजेश यदुवंशी अंचल प्रबंधक (दिल्ली), श्री एस के मिश्रा महाप्रबन्धक (जीबीडी) एवं श्री सुबोध कौशिक बैंक के सलाहकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Author: sarkarimirror